डूबते सूरज को व्रती महिलाओं ने दीया अर्घ्य
मधुपुर सोनभद्र के अलग-अलग घाटों पर मनाया गया छठ पर्व पर शाम होते ही पोखरी और तालाबों के छठ घाटों पर महिला श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा व्रती महिलाएं पानी में खड़ा होकर डूबते भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ्य दीया रात भर शहर देहात मैं छठ मैया के गीत गूंजते रहे छठ व्रत रहने वाली महिलाएं सोमवार सुबह से ही तैयारी में लग गई विविध प्रकार के पकवान बनाए गए इसे एक बड़े पात्र में रखा गया सुबह से ही निर्जल रहकर सृनानादि और श्रंगार कर महिलाएं परिवार के लोगों के साथ छठ घाटों पर पहुंची दीप प्रज्वलित कर छठ मैया की पूजा की गई इसके बाद एक दीप गंगा मैया और एक दीप भगवान भास्कर को अर्पित किया इसके बाद पोखरी में कमर भर पानी में जाकर खड़ी हो गई सूर्य देव के डूबने पर उन्हें अर्घ्य दिया
Up 18 news report by Ajay Kumar