महाविद्यालय में यातायात
जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सोनभद्र
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में 11 नवम्बर बृहस्पतिवार को यातायात माह नवंबर 2021 के अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया।कार्यक्रम के संयोजक डॉ संतोष कुमार सैनी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं सभी को, दिन-प्रतिदिन बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात के नियमों का पालन करने के लिए यातायात के नियमों की जानकारी प्रदान किया साथ ही बताया कि यातायात जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करना आज की बड़ी आवश्यकता है क्योंकि इसमें युवा शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन राजेश सिंह उप निरीक्षक यातायात ने यातायात एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों की बिंदुवार जानकारी देते हुए सभी से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभय कुमार सिंह,थाना प्रभारी ओबरा ने उदाहरणों के माध्यम से यातायात नियमों,उनसे संबंधित छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर एवं मोटर व्हीकल एक्ट के विषय में बहुत ही रुचिकर अंदाज में सरल शब्दों में जानकारी दी तथा वाहन चलाने से पूर्व हमें क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए एवं वाहन चलाते समय क्या नहीं करना चाहिए से संबंधित सावधानियों वाला पंपलेट भी छात्र-छात्राओं एवं सभागार में उपस्थित सभी लोगों को वितरित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार जी ने बहुत ही सारगर्भित तरीके से यातायात एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों पर प्रकाश डाला तथा वाहन चलाते समय नशीले पदार्थों का सेवन न करने,हेलमेट लगाने,सीट बेल्ट का प्रयोग करने,वाहन चलाते समय मोबाइल से बात ना करने इत्यादि सावधानियां रखना , के बारे में विस्तार से बताया। डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने द्वारा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभागार में उपस्थित सभी लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई ।उक्त यातायात जागरूकता कार्यक्रम में डॉ सुनील कुमार,डॉ उपेंद्र कुमार ,डॉ विकास कुमार,डॉ राजेश प्रसाद,डॉ विनोद बहादुर सिंह,डॉ रंजीत सिंह, डॉ विभा पाण्डेय,डॉ महीप कुमार,डॉ बीना यादव,डॉ विजय यादव इत्यादि प्राध्यापक गणों के साथ-साथ प्रमोद कुमार केशरी,विकास मौर्य ,महेश पाण्डेय, राहुल,शरफुद्दीन इत्यादि कर्मचारी गण व भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report