Friday, August 29, 2025

हाईवे सड़क पार करते समय वाहन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

हाईवे सड़क पार करते समय वाहन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

रोहनिया। राजातालाब थाना अंतर्गत कचनार स्थित बीआरसी कार्यालय के सामने तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक वनवासी की मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीरभानपुर की वनवासी बस्ती निवासी राधेश्याम वनवासी उर्फ मकालू 42 वर्ष अपने बच्चों के लिए कपड़ा खरीदने राजातालाब बाजार गया था। कपड़ा लेकर वह नेशनल हाईवे पार कर रहा था उसी दौरान मिर्जामुराद की ओर से वाराणसी के तरफ तेज रफ्तार से जा रहा वाहन उसे टक्कर मारते हुए तेजी से निकल गया। गंभीर रूप से घायल मकालू को इलाज के लिए रोहनिया के एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मकालू की मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने बताया कि मकालू वनवासी मजदूरी करता था। मकालू तीन लड़कियों और दो लड़कों का पिता था। घटना के संबंध में चौकी प्रभारी राजातालाब हरिकेश सिंह ने बताया मकालू के बेटे मुकेश के तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir