Friday, August 29, 2025

गुम हुई बच्ची को कांस्टेबल धीरज कुमार वर्मा ने सकुशल किया बरामद 

गुम हुई बच्ची को कांस्टेबल धीरज कुमार वर्मा ने सकुशल किया बरामद

चंदौलीब्यूरो/दुल्हीपुर चौकी के पुलिस का सराहनीय कार्य आपको बता दे कि आज सुबह 11 बजे ये बच्ची कही गुम हो गई थी, उसकी माँ दुल्हीपुर चौकी पर पता करने पहुँची, कहने लगी की उसकी बच्ची कही दिखाई नही दे रही है। उसका पता करिए, दुल्हीपुर चौकी पर तैनात कांस्टेबल धीरज कुमार वर्मा ने तुंरन्त मामला को संज्ञान में लिया और अपनी गाड़ी से उस बच्ची का पता लगाने निकल पड़ा थोड़ी देर बाद उस बच्ची को करवत मोड़ के पास से बरामद कर उसके माँ को सपुर्द कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची आयत पुत्री मोहम्मद कलाम निवासी दुल्हीपुर जेडी हॉस्पिटल के पास की बताई गई। बच्ची को पाकर उसकी माँ बहुत खुश हुई और धीरज कुमार वर्मा कांस्टेबल को धन्यवाद दिया।

TTM news से संजय शर्मा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir