Friday, August 29, 2025

ओबरा विधानसभा के डिबुलगंज से”महंगाई भगाओ” पदयात्रा की हुई शुरुआत
-14 से 24 नवंबर की यात्रा के अंतिम दिन ओबरा विधानसभा के अनपरा में हुई यात्रा समाप्त
– नौजवान,व्यापारी,किसान,दलित, आदिवासी विरोधी है यह सरकार
-महंगाई के इस दौर में आम जनमानस का जीवन बिताना भी हो गया है मुश्किल
– उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प

सोनभद्र
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व – निर्धारित कार्यक्रम के तहत “भाजपा भगाओ – महंगाई हटावो” पदयात्रा जो दिनांक 14 नवंबर से शुरुआत हुई है उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभाओं में लगातार चल रही है, आज इस यात्रा के अंतिम दिन 24 नवंबर को ओबरा विधानसभा के डिबुलगंज से होकर काशी मोड़, औडी मोड़,कोलगेट से होते हुए परास पानी शिव मंदिर के पास से अनपरा मार्केट में जाकर यात्रा का समापन होगा । यात्रा पूरे उत्तर प्रदेश में चल रही है ,भाजपा सरकार जो आम जनमानस के परिस्थितियों से सरोकार ना होते हुए मनमाना कर रही है उसको लेकर जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ की अध्यक्षता में यात्रा डिबुलगंज से चलकर शुरू हुई, जिसमें जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार कांग्रेस पार्टी आम जनमानस की लड़ाई लड़ने का काम कर रही है और हर वर्ग इस समय इस सरकार की तानाशाह रवैया से परेशान है, महंगाई अपने चरम सीमा पर है, डीजल- पेट्रोल का दाम , गैस सिलेंडर का दाम यह सब अपनी ऊंचाइयों पर है जिससे महंगाई लगातार बढ़ रही है और जब तक उत्तर प्रदेश से भाजपा नहीं जाएगी महँगाई नहीं हटेगी । यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी ने ” भाजपा भगाओ- महंगाई हटाओ” के नारे के साथ से यात्रा का शुभारंभ किया । कांग्रेस नेता आशुतोष कुमार दुबे(आशु) ने कहा कि यह सरकार नौजवान ,किसान, दलित, आदिवासी, व्यापारी ,आम जनमानस सब के विपरीत है और कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है कि जो वर्तमान समय में इनसे परेशान ना हो, रोजमर्रा का जीवन काफी कठिन हो चुका है, व्यवसाय लगातार नीचे की तरफ जा रहा है, प्रति व्यक्ति आय बहुत कम हुई है लेकिन यह सरकार इन सब चीजों को ना समझते हुए मनमानी रवैया से बाज नहीं आ रही है,अनपरा में प्रदूषण चरम सीमा पर है इसको भी यहां के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे यह बीमारी का घर हो चुका है और इस की लड़ाई लड़ने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी । युवा नेता अनूप शाह ने कहा कि व्यापारियों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है व्यापार पहले जैसा एकदम नहीं रहा लोगों की क्षमता बहुत कम हुई है चाहे व्यवसाय करने की हो या सामान खरीदने की हो और अनपरा में साफ-सफाई ,प्रदूषण व बेरोजगारी चरम सीमा पर है इन सब से निजात दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी कटिबद्ध है ।
मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में दिनेश तिवारी ,ज्योति प्रकाश दुबे,श्याम मिलन ,नंदू प्रसाद गुप्ता, दिनेश कुमार ,संदीप नारायण गुप्ता ,अमित कुमार श्रीवास्तव,इसरार खान, अमित भल्ला ,मोहम्मद रवि, अजय कुमार ,अभिषेक सिंह, लवकुश दुबे , अनुज यादव,अरुण श्रीवास्तव, मुकेश कुमार,इंद्रजीत सिंह ,अब्दुल फारूक,राम बाबू

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir