राजेश एंड कंपनी के तरफ से स्क्रेचकार्ड के माध्यम से दिये गये इनाम का हुआ बितरण
सोनभद्र
आयशर इंजन कंपनी एवं इसके ऑथराइज्ड डीलर राजेश एंड कंपनी की तरफ से स्क्रेच कार्ड के माध्यम से दिए गए इनाम का वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे 51000.00 का इनाम बबिता गुप्ता पत्नी राजकुमार गुप्ता, ग्राम पो. शिवद्वार, जिला सोनभद्र को दिया गया जिन्होंने आयशर का 22HP इंजन खरीदा है एवं अन्य कुल 17 ग्राहकों को 5000.00, 2000.00 एवं 1000.00 रू के नगद इनामो का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुरुवात करते हुए राजेश एंड कंपनी के प्रोपराइटर राजेश एवं रोहित ने बताया कि आयशर इंजन कंपनी की तरफ से हर इंजिन की खरीद पर एक स्क्रेच कार्ड दिया जा रहा है जिसमे 1000.00 से लेकर 51000.00 तक का निश्चित इनाम है, यह स्कीम 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक है, अतः अगर कोई भी किसान इस स्कीम का फायदा लेना चाहता तो 30 नवंबर से पहले इंजिन खरीद कर इस स्कीम का भागीदार बन सकता है।
इस मौके पर मौजूद कंपनी के जोनल मैनेजर अनुज सेठी, रीजनल मैनेजर विनोद यादव एवं एरिया मैनेजर प्रशांत श्रीवास्तव ने कंपनी एवं इसके विभिन्न इंजन माडल के बारे में जानकारी दी, एवं बताया कि आयशर इंजन गांव के कारखानों पर सबसे ज्यादा कामयाब है एवं एयरकूल्ड होने की वजह से रख रखाव का खर्चा भी बहुत कम आता है।
आयशर के इंजन 12 HP से 56HP तक की रेंज में उपलब्ध है, जिससे बिभिन्न प्रकार की मशीन, एवं कल कारखाने चलाए जा सकते है जैसे राइस मिल, आटा चक्की, ऑयल एक्सपेलर, आरा मशीन, इत्यादि। यह इंजन एयर कूल्ड होने की वजह से ईट भट्ठा पर एक मात्र विकल्प है एवं समान रूप से कामयाब है।
Up18news se chandramohan Shukla ki report