महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर इकाई का हुआ गठन
रोहनिया- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी जिला द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर विवेकानंद सभागार में बृहस्पतिवार को जिला संगठन मंत्री सर्वेंद्र विक्रम के नेतृत्व में गंगापुर परिषद इकाई का गठन हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि नंदू सिंह ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया ।बैठक कार्यकारिणी की घोषणा विद्यार्थी परिषद के विनय पांडेय ने किया। इस दौरान विनय पांडेय ने विद्यार्थियों को बताया कि विद्यार्थी परिषद का कार्य सर्वव्यापी , सर्व स्पर्शी है। शिक्षा जीवन के जीवन के लिए ज्ञान शील एकता के मूल मंत्र से विद्यार्थी परिषद 1949 से कार्य करती चली आ रही है। मंच संचालन जिला संयोजक अश्वनी सिंह ने किया।
गठन के दौरान इकाई अध्यक्ष श्याम त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अवनीश सिंह, देवांश पांडेय, शिवम जायसवाल, इकाई मंत्री पारुल सिंह ,इकाई सह मंत्री स्नेहा गुप्ता, पवन सोनार, प्रज्वल यादव आदर्श पांडेय ,राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख आदित्य यादव सह प्रमुख सन्नी सेठ, एस एफ डी प्रमुख श्रुति सिंह, सह प्रमुख आकाश मिश्रा, एसएफएस प्रमुख शिवम झा, कई सोशल मीडिया प्रमुख आर्यन गोस्वामी तथा शिवम पांडेय को सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर तथा विनायक सिंह ,हिमांशु केसरी ,मोहन कुमार बिंद, राज पांडेय, अमन पाल, अंकित सैनी, रजत जयसवाल ,रतन सिंह को प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य की घोषणा की गयी।
आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट