Friday, August 29, 2025

यातायात एवं सड़क सुरक्षा पर जनपदीय तथा मंडलीय प्रतियोगिताओं में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र के छात्र – छात्राओं ने लहराया परचम।

यातायात एवं सड़क सुरक्षा पर जनपदीय तथा मंडलीय प्रतियोगिताओं में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र के छात्र – छात्राओं ने लहराया परचम।

ओबरा(सोनभद्र)।सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सभी लोगों तक यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी पहुंचाकर उन्हे जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग द्वारा ,जनपद, मंडल एवम प्रदेश स्तर पर आयोजित कराई जा रही प्रतियोगिताओं के क्रम में दिनांक 02 दिसंबर 2021 को विंध्य/मिर्जापुर मंडल( मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर/भदोही जनपद) की मंडलीय प्रतियोगिताएं राजकीय महिला महाविद्यालय अदालहाट, मिर्जापुर में आयोजित कराई गई। इसके अंतर्गत केवल तीन प्रतियोगिताओं स्लोगन, चार्ट/पोस्टर तथा क्विज का ही आयोजन कराया गया। उक्त मंडलीय प्रतियोगिताओं में सोनभद्र जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र के छात्र- छात्राओं ने अपना परचम लहराते हुए स्लोगन प्रतियोगिता में इस महाविद्यालय की एमएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा साक्षी गर्ग ने प्रथम स्थान तथा शिवानी सिंह,बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वहीं मिर्जापुर मंडल को केवल तृतीय स्थान से ही संतोष करना पड़ा। चार्ट/पोस्टर प्रतियोगिया में इस महाविद्यालय की शिवानी सिंह, बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा क्विज प्रतियोगिता में भी इस महाविद्यालय की ही कु आशा बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय एवम जनपद का मान बढ़ाया।क्विज प्रतियोगिता में भले ही आयोजक महाविद्यालय की छात्रा अंजली पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हो लेकिन इस महाविद्यालय की कु.आशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए भी अपने खेल कौशल एवं प्रतिभा से दर्शकों व उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। यद्यपि कि कविता प्रतियोगिता का आयोजन नही कराया गया,फिर भी उक्त कार्यक्रम में इस महाविद्यालय की कु. आशा और कु. हर्षिता पांडे ने सड़क सुरक्षा पर अपनी कविताओं से ऐसा समां बांधा की उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए और इनकी प्रस्तुतियों की तारीफ किए बिना अपने आप को नहीं रोक सके। इन सुंदर कविताओं की प्रस्तुति के लिए आरटीओ मिर्जापुर एवं महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया द्वारा उन्हें इसके निमित्त विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके पूर्व दिनांक 30 नवंबर 2021 को राजकीय महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र में आयोजित जनपदीय प्रतियोगिताओं में भी इस महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपना परचम लहराते हुए क्विज प्रतियोगिता में इस महाविद्यालय की कुमारी आशा ने प्रथम स्थान ,संजीव शेखर शाह ने द्वितीय स्थान तथा अक्षिता यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था, जबकि चार्ट प्रतियोगिता में शिवानी सिंह एवं कुमकुम कुमारी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान तथा रुचि कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था तथा राजकीय महाविद्यालय दुद्धि की छात्रा को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा था । वही स्लोगन प्रतियोगिता में भी शिवानी सिंह ने प्रथम स्थान, साक्षी गर्ग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था ,जबकि तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय दुद्धी की छात्रा को प्राप्त हुआ था । कविता प्रतियोगिता में इस महाविद्यालय की कुमारी आशा ने प्रथम स्थान, कुमारी प्रज्ञा मिश्रा ने द्वितीय स्थान तथा हर्षिता पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। भाषण प्रतियोगिता में इस महाविद्यालय की कुमारी प्रज्ञा मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था, जबकि प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र के राहुल कुमार ने प्राप्त किया था । इस प्रकार यातायात एवं सड़क सुरक्षा पर उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग द्वारा आयोजित मंडलीय स्तर पर आयोजित 3 प्रतियोगिताओं के कुल 09 पुरस्कारों में इस महाविद्यालय ने अकेले 04 (चार) पुरस्कार (एक प्रथम पुरस्कार एवं तीन द्वितीय पुरस्कार), तथा जनपदीय प्रतियोगिताओं में कुल 16 पुरस्कारों में से 14 पुरस्कारों को प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपना परचम लहराया है, तथा यातायात एवं सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दे पर आम जनमानस को यातायात के नियमों की जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें सतर्क एवं जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir