सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा,चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रोहनिया-अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत बिसोखर गाँव निवासिनी 35 वर्षीय अधेड़ महिला की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिसोखर निवासिनी सीता देवी गत 26 नवम्बर को अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी कि उसी दौरान अमरा-खैरा चक के तरफ से आ रही तेज रप्तार अनियंत्रित बाइक के चपेट में आने से वह गम्भीर घायल हो गयी थी।घटना की सूचना तत्काल परिजनों ने डायल 112 पर दी थी जिसके बाद पुलिस द्वारा घायल महिला को भदवर स्थित निजी हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था । जो उपचार के दौरान शुक्रवार को उक्त घायल सीता देवी नामक महिला की मौत हो गयी।मृतक के पति कन्हैया लाल गोंड ने रोहनिया पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए आरोपी चालक विवेक पुत्र खंझाटी व उसके दो साथी गोलू,प्रद्युम्न के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।मृतका को एक पुत्री व दो पुत्र है।मृतका के पति हास्टल में खाना बनाने का कार्य करते है।
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट