रायबरेली
उत्तर प्रदेश 2022 का चुनाव सर पर है और चुनावी सरगर्मियां इस समय बहुत तेजी से चल रहे हैं किस को किस तरह से बदनाम करके वोट बैंक को अपनी तरफ खींचा जाए हर नेता इसी में लगा हुआ है चाहे जातिगत राजनीति करके चाहे को टिकट राजनीति करके या लोगों को किसी तरह से बदनाम करके ऐसा ही मामला एक बरेली से सामने आया है जिसमें स्थानीय विधायक का पोस्टर और उनकी बहन का पोस्टर दीवाल पर लगा कर उनको चरित्रहीन दिखाने की कोशिश की गई है जो सोशल मीडिया पर बहुत तेज से वायरल हो रहा है.
चुनाव से पहले एक बार फिर हुआ पोस्टर वार
सदर विधायक आदिति सिंह और उनकी बहन देवांशी सिंह की पूरे जिले में फोटो लगे पोस्टर चस्पा
पोस्टर में अदिति व देवांशी को चरित्रहीन और कुल कलंकित करने वाली कहा गया
तुम्हारे पापों का प्रायश्चित क्षत्रिय समाज को करना होगा
तुमने अखिलेश सिंह, मंगल सिंह सैनी के परिवार को तो तबाह किया ही अखिलेश दास गुप्ता के घर को भी किया तबाह।
अखिलेश सिंह, धुन्नी सिंह के साथ योगी आदित्यनाथ के भी नाम को कलंकित किया है
कभी न मिटने वाले अखिलेश सिंह का नामोनिशान मिटा दिया इसलिए ऐसी स्वेच्छाचारिणी, चरित्रहीन और कुल कलंकिनी बेटियों पर थूकता है रायबरेली का जनमानस
तुम्हारे पापों के कारण सैनी और गुप्ता को ना कोई कहेगा बहनोई और ना तुम्हें दीदी
इस तरह अदिति व देवांशी पर जमकर हमला किया गया है और उन्हें कुल कलंकिनी जैसे शब्दों से नवाजा गया।
*रायबरेली*
चुनाव से पहले एक बार फिर हुआ पोस्टर वार
सदर विधायक आदिति सिंह और उनकी बहन देवांशी सिंह की पूरे जिले में फोटो लगे पोस्टर चस्पा
पोस्टर में अदिति व देवांशी को चरित्रहीन और कुल कलंकित करने वाली कहा गया
तुम्हारे पापों का प्रायश्चित क्षत्रिय समाज को करना होगा
तुमने अखिलेश सिंह, मंगल सिंह सैनी के परिवार को तो तबाह किया ही अखिलेश दास गुप्ता के घर को भी किया तबाह।
अखिलेश सिंह, धुन्नी सिंह के साथ योगी आदित्यनाथ के भी नाम को कलंकित किया है
कभी न मिटने वाले अखिलेश सिंह का नामोनिशान मिटा दिया इसलिए ऐसी स्वेच्छाचारिणी, चरित्रहीन और कुल कलंकिनी बेटियों पर थूकता है रायबरेली का जनमानस
तुम्हारे पापों के कारण सैनी और गुप्ता को ना कोई कहेगा बहनोई और ना तुम्हें दीदी
इस तरह अदिति व देवांशी पर जमकर हमला किया गया है और उन्हें कुल कलंकिनी जैसे शब्दों से नवाजा गया।