जन अधिकार पार्टी ने निकाली भागीदारी संकल्प यात्रा
सोनभद्र – जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में आज दूसरे दिन धरनीपुर , महुआव , धुरिया , कबरी , नाको , वैनी होते हुए विधानसभा रावर्ट्सगंज के प्रभारी सुमन्त सिंह मौर्य की अगुआई में खलियारी पहुँची जहाँ एक सभा के माध्यम मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव मा0 सुषमा मौर्य जी ने जन अधिकार पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा से लोगो को अवगत कराया । इसके साथ ही बताया कि समाजवादी पार्टी वोट तो सबका लेना चाहती है परंतु हिस्सा देना नहीं चाहती है , वहीं भारतीय जनता पार्टी लोगों को धर्म के नाम पर , हिंदू मुसलमान के नाम पर , मंदिर मस्जिद के नाम पर बेवकूफ बनाकर वोट लेकर पुनः सत्ता में पहुंचना तो चाहती है परन्तु हिस्सा देना नही चाहती है ।
जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात करने वाली बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती रास्ते से भटक गई है । मान्यवर कांशीराम जी वाली बहुजन समाज पार्टी अब नहीं रह गई है अब बसपा मुखिया ने बसपा का नारा जिसकी जितनी थैली भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात करना शुरू हो गई है ।
वहीं जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 बाबू सिंह कुशवाहा जी की चाहत है कि देश के दलितों , पिछड़ों , शोषितो , गरीबो मजदूरो , मजलूमो , किसानों के साथ ही मेहनत कश कमेरा समाज के लोगों को उनकी संख्या के अनुपात में जीवन के हर क्षेत्रों में भागीदारी सुनिश्चित करना ही जन अधिकार पार्टी का लक्ष्य है जिससे एक तरफ वंचित वर्ग अपने हक और अधिकारों को प्राप्त कर खुशहाल नजर आएगा वहीं दूसरी तरफ देश खुशहाली , उन्नति एवं विकास के रास्ते पर भी जाएगा ।
भागीदारी संकल्प यात्रा में मण्डल अध्यक्ष डॉ भागीरथी सिंह मौर्य , महिला प्रकोष्ठ की मण्डल अध्यक्ष किरन कुशवाहा , जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य , जिला महामंत्री रविरंजन शाक्य , विधानसभा अध्यक्ष अनुरुद्ध मौर्य, विधानसभा महामंत्री बलराम मौर्य (प्रधान ) , प्रदीप चौहान , नागेश्वर मौर्य , बृजेश मौर्य , लक्ष्मण सिंह सहित अनेकों लोग साथ-साथ चल रहे थे ।
Up18news se chandramohan Shukla ki report