बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से पूर्वांचल के किसानों की फसलों को भारी क्षति, तुरन्त दिया जाय मुआवजा – एड पवन कुमार सिंह
सोनभद्र 21 मार्च 2023 अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की एक बैठक तहसील परिसर में मोर्चा के महेंद्र प्रताप सिंह एड की अध्यक्षता एवं संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप जायसवाल ने किया ! बैठक में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि होने पर विचार विमर्श किया गया ! मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एड पवन कुमार सिंह ने कहा कि रबी सीजन में हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से पूर्वांचल के किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है ओलावृष्टि और बारिश से जिन गांवों में नुकसान हुआ है, वहां शीघ्र सर्वे कराया जाए, जिससे खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा किसानों को मिल सके। साथ ही पिछले वर्ष नष्ट हुई खरीफ फसल का मुआवजा और बीमा राशि भी शीघ्र दी जाए। मौसम साफ होते ही बची हुई फसलें किसान काटेंगे, इसलिए सर्वे जल्द से जल्द कराया जाए, क्योंकि फसल कटने के बाद नुकसान का आंकलन नहीं हो पाएगा। यदि मांगें पूर्ण नहीं हुईं ! सुरेश सिंह ने कहा कि किसानों को समय से मुआवजा न मिलने के कारण उनके सामने सबसे बड़ा संकट पेट भरने का होता है. फसल बर्बादी और कर्ज के बोझ तले दबे किसान, बड़ी संख्या में अपना गांव छोड़कर पलायन को मजबूर होते हैं पूर्वांचल में उपेक्षा के कारण बड़ी संख्या में किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जायेंगे ! मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव अशोक कनौजिया ने कहा कि गेहूं, चना एवम् सरसों रवी की मुख्य फसल है। इस समय भारी बारिश अनाज के मौसम में बदल सकती है। पिछले कुछ दिनों में पुर्वांचल में भारी बारिश हुई है। ऐसे में किसानों को बर्बादी का डर सता रहा है। जानकारों का कहना है कि अगर बारिश ज्यादा हुई तो अनाज के उत्पादन को निश्चित रूप से नुकसान होगा। तेज हवा, बारिश और ओलों के कारण अनाज की फसल खेतों पर ही गिर गई। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के कई जिलों से भी अनाज बर्बाद होने की खबरें आ रही हैं ! इस अवसर पर काकू सिंह, अनिल कुमार सिंह, आनंद ओझा,अतुल कुमार कनौजिया, पवन कुमार द्विवेदी, सन्तोष चतुर्वेदी, देपनारायण पटेल, नवीन पांडेय, प्रदीप चौहान आदि लोग उपस्थित थे !
Up18news Report by Anand Prakash Tiwari