विद्युत उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण
करमा (बी एन यादव )
घोरावल में 3000 विद्युत उपभोक्ताओं ने सरचार्ज माफी के लिए पंजीयन कराया .घोरावल उप खंड कार्यालय में रविवार को भी कार्यालय खुला रहा तथा घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं की सरचार्ज माफी योजना के तहत रविवार को 400 उपभोक्ताओं ने पंजीयन कराया ।गौरतलब है कि 1 मार्च से लेकर 15 मार्च तक घरेलू एवं कृषि विद्युत उपभोक्ताओं की सत प्रतिशत सरचार्ज माफी योजना के तहत पंजीयन कराया जा रहा है। इस क्रम में 14 मार्च तक 3000 से अधिक उपभोक्ताओं ने सरचार्ज माफी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तथा रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मार्च है ।उक्त सूचना उपखंड अधिकारी अमित कुमार के हवाले से प्राप्त हुआ.