Sunday, September 7, 2025

जौनपुर में हादसा: सवारियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 10 यात्री घायल

जौनपुर में हादसा: सवारियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 10 यात्री घायल

 

ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर

जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव के पास सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर जौनपुर-केराकत मार्ग पर पलट गई। हादसे में चालक सहित 10 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।

 

जानकारी के अनुसार, एक प्राइवेट बस केराकत से सुबह सवारी लेकर जौनपुर के लिए रवाना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की गति काफी तेज थी। सुबह करीब 11 बजे बस गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव के पास पहुंची थी कि चालक का नियंत्रण बिगड़ गया।

 

 

इससे अनियंत्रित बस जौनपुर-केराकत मार्ग पर पलट गई। बस को पलटता देख सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। लोग राहत बचाव के लिए दौड़े। किसी तरह सभी को बाहर निकाला गया। इस दौरान घटना के कारण 10 यात्री घायल हो गए। जिन्हें थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर संतोष पाठक ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए भेजा। इस समय जौनपुर- केराकत मार्ग पर आवागमन बाधित है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir