वाराणसी, 7 सितंबर 2025। आज उमरहा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंगरु सिंह ने की। इस दौरान संगठन के विस्तार के तहत अश्विनी कुमार सिंह को वाराणसी देहात का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह को मंडल सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसके साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के लिए दो संरक्षक तथा दर्जनों नए पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई। इनमें विशेष रूप से राघवेंद्र सिंह को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
बैठक में पदाधिकारियों को शपथ दिलाने और बधाई देने का कार्य मुन्ना सिंह ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पियरी के प्रधान शत्रुघ्न सिंह ने कहा, “क्षत्रिय अगर एक हो जाए तो अनेकों को सहारा देता है। हमें एक-दूसरे को नीचा नहीं दिखाना चाहिए, बल्कि सबको साथ लेकर चलना चाहिए। जब हम सब साथ होंगे तो समाज के सुख-दुख में खड़े रह सकेंगे और बड़े से बड़े लक्ष्य को भी हासिल कर पाएंगे।”
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती और समाज की एकता ही हमारी प्राथमिकता है।