Sunday, September 7, 2025

गंगा कटान से मोकलपुर-गोबरहों पर संकट, पूर्व प्रधान अनमोल सिंह ने मंत्री अनिल राजभर को पत्रक देकर लगाई गुहार कटान रोकथाम नहीं हुआ तो गाँव और पुल दोनों नदी में समा जाएंगे ग्रामीणों में दहशत

गंगा कटान से मोकलपुर-गोबरहों पर संकट, पूर्व प्रधान अनमोल सिंह ने मंत्री अनिल राजभर को पत्रक देकर लगाई गुहार

कटान रोकथाम नहीं हुआ तो गाँव और पुल दोनों नदी में समा जाएंगे — ग्रामीणों में दहशत

वाराणसी। चिरईगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोकलपुर और गोबरहों में गंगा व सोता किनारे तेज कटान से ग्रामीणों की जमीन लगातार नदी में समा रही है। किसानों की उपजाऊ भूमि बर्बाद हो रही है और पूरे गाँव पर संकट मंडरा रहा है।

पूर्व प्रधान अनमोल सिंह ने कटान की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री व शिवपुर विधायक अनिल राजभर को पत्रक सौंपा और गाँव की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अगर तत्काल रोकथाम का काम शुरू नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में गाँव और सोता पर बना पुल दोनों ही नदी में समा सकते हैं।

ग्रामीण श्याम बिहारी, राजेश यादव, राहुल कुमार और कलू सिंह ने बताया कि कटान से उनकी जमीन बर्बाद हो चुकी है और अब खतरा आबादी तक पहुँच रहा है। ग्रामीणों ने कटान रोधी कार्य जैसे पक्का किनारा निर्माण और बोल्डर पिचिंग कराने की मांग की है।

इस संबंध में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि यह समस्या गंभीर है और सरकार से तुरंत कटान रोधी कार्य कराने की मांग की गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्रामीणों की सुरक्षा और उनकी खेती बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir