Saturday, August 30, 2025

भाजपा पिछड़ा मोर्चा सम्मेलन चोपन में हुआ सम्पन्न सोनभद्र

भाजपा पिछड़ा मोर्चा सम्मेलन चोपन में हुआ सम्पन्न
सोनभद्र
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा का जिला सम्मेलन ओबरा विधानसभा के ग्रामवासी सेवा संस्थान चोपन में संपन्न हुआ सम्मेलन में बतौर मुख्यअतिथि उत्तर प्रदेश सरकार उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल उपस्थित रहे, सम्मेलन का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मुख्यअतिथि रमाशंकर पटेल समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे और पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेन्द्र पटेल ने दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेन्द्र पटेल व संचालन जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद ने किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र के सात तो उत्तर प्रदेश के पांच सालो मे वह करके दिखाया जो 70 वर्षाे में नही हुआ था आज देश का शासन जहां प्रधानमंत्री मोदी जी जैसे विकास पुरुष के हाथ में है तो उत्तर प्रदेश की सत्ता योगी आदित्यनाथ जैसे आदर्शवादी व्यक्ति के हाथ मे है जेवर एअरपोर्ट एक्सप्रेसवे प्रत्येक जिलों मे मेडिकल कालेज आयुष्मान योजना,श्रमकार्ड पारदर्शी भर्तियां किसान योजनाएं जैसे विकास व उपलब्धियां हो रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार व संगठन में सबका साथ सबका विकास को ध्यान मे रखते हुए पिछड़ो एवं अनुसूचित जाति के लोगो को जो वरियता दी गई है वह किसी से आज छिपी नही है केन्द्र और प्रदेश की सरकार में पिछड़े वर्ग के लोगों को मंत्री बनाकर पिछड़ो का सम्मान किया गया अन्य विपक्षी दल जाति पाति के नाम पर सियासत तो करते है लेकिन सत्ता मे आने के बाद उन्हे कोई लाभ नही दिला पाते भारतीय जनता पार्टी सभी लोगो के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। समाजवादी पार्टी की सरकार मे पैसे के बल पर सरकारी नौकरियां दी जाती थी आज योगी जी की सरकार ने साढे़ पांच लाख नौकरी पारदर्शी तरीके से दिया हमने पारदर्शिता के आधार पर नौकरी देने का काम किया 2016 में किसानों का कितना धान खरीदा गया किन्तु 2019 में योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के किसानों का 66 लाख मिट्रिक टन धान खरीदने का काम किया उत्तर प्रदेश की सरकार एवं देश की सरकार हम देश के किसानों को मजबूत करने और उनकी आय दुगुनी करने कि दिशा में काम कर रही है उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्ववर्ती सरकार में सोचो जो बिजली पैसा राशन का पैसा सड़क का पैसा खा जाते थे आज योगी जी की सरकार में कानून व्यवस्था भी ठीक है तो भ्रष्टाचार भी समाप्त करने का काम किया। आज गरीबों की योजना को अब कोई नहीं लूट सकता आज सारे विपक्षी दलों में बौखलाहट है सब एकजुट होकर मोदी जी योगी जी को हटाने के लिए अभियान चलाया है इसलिए हम सभी पिछडे लोगो को एकजुट होकर देश मे मोदी जी और प्रदेश में योगी जी को एक बार फिर से लाना है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ ने कहाकि 2017 के पहले और 2014 के पहले देश और प्रदेश का क्या हाल था प्रदेश में सपा की सरकार रही हो चाहे बसपा की सरकार रही हो इन दोनो सरकारों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था इन सरकारों मे प्रदेश का विकास नही हुआ जब से भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र में मोदी सरकार व प्रदेश में योगी सरकार बनी तब से प्रदेश भ्रष्टाचार अपराध मुक्त हो गया भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम करती है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी पटेल ने कहा कि आप सभी पिछडे वर्ग से आते है हमारे राष्ट्र के गौरव प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस तरह से देश और प्रदेश का मान बढ़ाने का कार्य कर रहे है आज इस पिछडे वर्ग के सम्मेलन में उमडे़ जनसमूह बता रहा है कि जिस तरह से 2017 में आप के सहयोग से जनपद की चारों सीटे भारतीय जनता पार्टी व सहयोगी दल ने जीती थी आने वाले विधानसभा चुनाव में भी 2017 के तरह जनपद की चारों सीटे उससे अधिक मतो से जितेंगे।
सम्मेलन में पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र पटेल ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट व धन्यवाद ज्ञापित किया।
सम्मेलन में मुख्यरुप से भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य, सदर विधायक भूपेश चौबे, सहकारी बैंक चेयरमैन राजेन्द्र पटेल, गोविन्द यादव, रमेश मिश्रा, अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत, ई0 रमेश पटेल, धर्मवीर तिवारी, कृष्णमुरारी निषाद, रामसुन्दर निषाद, देवेन्द्र पटेल, अमरेश पटेल, अशोक मौर्य, मंजू गिरी, चोपन ब्लॉक प्रमुख लीला देवी गोंड, ओबरा चेयरमैन प्राणमती देवी, ओबरा विधानसभा प्रभारी अरविन्द सिंह, सोनी विश्वकर्मा, अमन वर्मा, नार सिंह पटेल, उमेश पटेल सहित भारतीय जनता पार्टी व पिछड़ा मोर्चा के पदाधिकारी मण्डल अध्यक्ष व जनसमूह उपस्थित रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir