Friday, August 29, 2025

*पुलिस अधीक्षक ने थाना ओबरा पर कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत ठंड से बचाव हेतु एक हजार गरीब/असहाय लोगों को किया कम्बल वितरण*

*पुलिस अधीक्षक ने थाना ओबरा पर कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत ठंड से बचाव हेतु एक हजार गरीब/असहाय लोगों को किया कम्बल वितरण*

ओबरा/सोनभद्र।-रविवार को पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना ओबरा पर कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत ठंड से बचाव हेतु गरीब/असहाय लोगों को 1000 कम्बल का वितरण किया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया एवं लोगों से अपील की गयी कि भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए मुख्य धारा में रहकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें तथा स्थानीय पुलिस को भी जनता से मृदुल व्यवहार रखते हुए उनकी शिकायतों/समस्याओं का त्वरित एवं विधिक रूप से निस्तारण किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे कि उनको भविष्य में रोजगार के अवसर मिल सके । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक ओबरा अभय कुमार सिंह,एसएसआई राजेश प्रताप सिंह,चौकी इंचार्ज राकेश राय, एसआई चन्द्रभान सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं स्थानीय सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir