Friday, August 29, 2025

सदर विधायक ने जनता की मांग किया पूरा चुर्क से बस सेवा शुरू

सदर विधायक ने जनता की मांग किया पूरा चुर्क से बस सेवा शुरू

सोनभद्र
सदर विधानसभा क्षेत्र के चुर्क नगर पंचायत से आज बस सेवा शुरू हो गई सदर विधायक भूपेश चौबे ने हरी झंडी दिखाकर व बस में यात्रा कर इसका शुभारंभ किया ।इस मौके पर नगर पंचायत चुर्क की अध्यक्ष गीता देवी के नेतृत्व में वहां के नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया। सदर विधायक से क्षेत्र के लोग चुर्क से बस सेवा शुरू करने की मांग लंबे समय से कर रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए मंगलवार को दोपहर बाद सदर विधायक भूपेश चौबे ने रावर्ट्सगंज रोडवेज परिसर से सरकारी बस को हरी झंडी दिखाई व स्वयं उस बस में सवार होकर उन्होंने चुर्क तक यात्रा भी की ।उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों से वार्ता करने के बाद यह भी कहा कि किसी भी हाल में यह बस सेवा ठप नहीं होनी चाहिए। चुर्क नगर पंचायत दर्जा प्राप्त कस्बा है ऐसे में वहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है। सदर विधायक बस में सवार होकर जैसे ही चुर्क पहुंचे वहां की नगर पंचायत अध्यक्ष गीता देवी एवं नगर के दर्जनों लोगों ने हर्ष ध्वनि के साथ विधायक का स्वागत किया ।लोगों ने कहा कि पूर्व में कई बार यहां से बसों का संचालन हुआ लेकिन बीच में ही बंद कर दिया जाता है ।कृपया इस बार इस तरह का कार्य न होने पाए। रोडवेज के अधिकारी पता नहीं क्यों बसों का संचालन ठप कर देते हैं ।सदर विधायक भूपेश चौबे ने आश्वस्त किया कि किसी भी दशा में यह बस सेवा ठप नहीं होगी। उन्होंने इस मौके पर भाजपा सरकार की अनेक योजनाओं व उपलब्धियों से भी नागरिकों को अवगत कराया।
इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री संतोष शुक्ला मनोज सोनकर जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी आशीष केसरी विकास मिश्रा अजय पांडे विमलेश पटेल संजीव श्रीवास्तव परिवहन परिवहन विभाग के एसएम संतोष कुमार व एआरएम एके सिंह वही चुर्क में स्वागत करते हुए पूर्व चेयरमैन गीता देवी मंडल अध्यक्ष चुर्क महेंद्र पांडे अरुण सिंह दीपचंद महत्व नंदलाल गुप्ता इंद्र बहादुर सिंह सूबेदार सिंह धीरेंद्र जायसवाल सहित तमाम नागरिक उपस्थित रहे!

Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir