वाराणसी में बुधवार को मिले 120 कोरोना पॉजिटिव केस, एक्टिव केस 249
वाराणसी। जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार ज़िले में 120 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वाराणसी में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 249 है। संक्रमित मरीज कोविड हॉस्पिटल्स और होम आईसोलेशन में हैं और उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। आज एक मरीज़ स्वस्थ भी हुआ है। वाराणसी में अभी तक 82661 पॉज़िटिव मरीज़ मिल चुके हैं।
बुधवार को बीएचयू जांच लैब से मिली 4878 जांच रिपोर्ट में 120 मरीज़ों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें 80 पुरुष और 40 महिलाएं हैं। इन सभी को आइसोलेट किया गया है और सभी के कांटेक्ट में आये लोगों की जांच की जा रही है।
वाराणसी में अब तक इस बिमारी से 81639 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमे होमाइसोलेशन से 75336 और विभिन्न अस्पतालों से 6303 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं। वहीं पिछले दो वर्षों में जिले में इस बीमारी से 773 लोगों की मौत हुई है।