Friday, August 29, 2025

पूर्व विधायक राबिया ‘साइकिल’ पर हुई सवार, घर वापसी पर सपा कार्यकर्ताओं किया भव्य स्वागत

पूर्व विधायक राबिया ‘साइकिल’ पर हुई सवार, घर वापसी पर सपा कार्यकर्ताओं किया भव्य स्वागत

वाराणसी
हाल मे ही काग्रेस पार्टी से त्याग पत्र देकर समाजवादी पार्टी मे शामिल हूई पूर्व विधायीका राबिया कलाम का आज प्रथम वाराणसी आगमन पर भव्य स्वागत किया गया । सपाजनो ने वाराणसी के अल्पसंख्यक समुदाय में मजबूत पकड़ रखने वाली शहर उत्तरी की पूर्व विधायक राबिया कलाम ने अपने बेटे जीशान कलाम के साथ लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी की मौजूदगी में मंगलवार को पार्टी ज्वाइन किया था सपा सुप्रीमो ने उन्हें वाराणसी में सपा को मजबूत करने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि मरहूम अब्दुल कलाम ने समाजवादी पार्टी की तरफ से शहर उत्तरी विधानसभा का लगातार दो बार प्रतिनिधित्व किया। सर्वप्रथम 1996 में वे शहर उत्तरी से विधायक चुने गए। उसके बाद 2002 विधानसभा चुनाव में वह पुनः समाजवादी पार्टी के टिकट पर शहर उत्तरी से विधायक निर्वाचित हुए। इसी बीच एक गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के कारण सन 2005 में उनका देहांत हो गया। उनकी इस सीट पर 2005 में उनकी पत्नी राबिया कलाम ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर शहर उत्तरी से जीत हासिल की। बनारस के अल्पसंख्यक समुदाय में राबिया कलाम कि काफी मजबूत पैठ मानी जाती है।
मंगलवार को पुनः राबिया कलाम ने लखनऊ में अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया।
बृहस्पतिवार को लखनऊ से वाराणसी आगमन पर अर्दली बाजार स्तिथ पार्टी कार्यालय पर सपा में शामिल होने के बाद महानगर संगठन की ओर से सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के साथ संगठन के पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओ ने पूर्व विधायिक का फूल माला पहनाकर कार्यकर्ताओं व नेतागणों ने स्वागत किया गया। अपने स्वागत अभिनंदन के अवसर पर पूर्व विधायक राबिया कलाम ने कहा कि समाजवादी पार्टी मेरा पुराना घर है मेरे पति को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव जी ने सम्मान व ताकत प्रदान किया था मै अब पार्टी मे रहकर मुस्लिम समाज को लेकर पार्टी को मजबूत करने के साथ साथ अखिलेश यादव को उ प्र का मुख्यमंत्री बनाने के लिए दिन रात एक कर परिश्रम करूंगी।
स्वागत करने वालों में सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, वरिस्ठ नेता लालू यादव, पूर्व पार्षद विजय जायसवाल, युवजन सभा के प्रदेश सचिव वरुण सिंह, पूर्व पार्षद विज्जु विश्वकर्मा, उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष अजय चौधरी,,लोहिया वाहिनी अध्यक्ष दीपचंद गुप्ता, उमा यादव,महिलासभा महानगर अध्यक्ष पूजा यादव, संदीप मिश्रा, दिलशाद अहमद डिल्लु , जीशान अंसारी, सपा, पार्षद अवनीश यादव विक्की, युवजन सभा प्रदेश सचिव समन यादव,जावेद अंसारी,होरी गुप्ता,अब्दुल कलाम कुरैशी,महानगर मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा, ईमरान अहमद बब्लू, रितेश केशरी,ईमरान कुरैशी, राजकुमार यादव,मनोज यादव गोलू, रितेश केशरी, जौहर प्रिंस, मासूम अली, आकाश यादव, जिला सचिव सपा अल्पसंख्यक सभा खुर्शीद आलम, जिला महासचिव सपा अल्पसंख्यक सभा मो० अतीक खान, लालू सिंह, रूबी खान, नरगिस खान, कमलेश मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।

UP 18 NEWS से अखिलेश मौर्या की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir