ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, एक की हालत गंभीर
रोहनिया- गांगपुर गांव के पास बढईनी से करसड़ॉ जाने वाली रोड स्थित शेरपुर मोड़ पर रविवार को बीती रात में लगभग 9:30 पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से करसड़ा पतेरवा निवासी रामदुलार पटेल का पुत्र बुलेट सवार अजय कुमार पटेल का मौके पर ही मौत हो गयी। और बुलेट पर पीछे बैठा मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर निवासी रिश्तेदार सतीश कुमार पटेल घायल हो गये। रोहनिया पुलिस ने चालक समेत ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया। और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। घटना की सूचना पाकर मृतक अजय पटेल के परिजनों के साथ-साथ पत्नी अनीता व बेटा पिन्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट