Friday, August 29, 2025

26 जनवरी को जेल से 100 कैदियों को रिहा करने की तैयारी

लखनऊ-यूपी सरकार का फैसला

26 जनवरी को जेल से 100 कैदियों को रिहा करने की तैयारी

यूपी सरकार गणतंत्र दिवस पर अच्छे आचरण वाले उम्रदराज और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 100 कैदियों को रिहा करेगी,

60 साल की उम्र पार कर चुके 16 साल की सजा पूरी करने वाले व गम्भीर बीमारी वाले पात्र होंगे,

शासन ने जेल मुख्यालय द्वारा भेजे गए पात्र कैदियों की फाइलें परखी। शासन अगली बैठक में चयनित पात्र कैदियों की सूची राज्यपाल को भेजेगा

कैदियों के रिहाई पर अंतिम फैसला राज्यपाल लेंगी,

हालांकि प्रदेश में विधान सभा चुनाव को लेकर लागू आचार चुनाव संहिता के मद्देनजर शासन चुनाव आयोग से भी अनुमति लेने पर विचार कर रहा है,

इन जेलों के कैदी रिहा होंगे

यह कैदी लखनऊ की आदर्श जेल,नारी बन्दी निकेतन के अलावा वाराणसी, बरेली,आगरा,फतेहगढ़ और नैनी सेंट्रल जेल के साथी ही जिला जेल के कैदी रिहाई के पात्र होंगे,

DG कारागार आनन्द कुमार ने रिहाई के पात्र कैदियों का ब्यौरा शासन को भेज दिया है।

UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir