Friday, August 29, 2025

386 शिवपुर विधान सभा बनेगा हॉट सीट जानिए 2017 में क्या थे नतीजे

वाराणसी : उत्तर प्रदेश की राजनीति में शिवपुर विधानसभा इस बार बहुत रोमांचक  मुकाबले में रहेगी सूत्रों की माने तो सुभाष पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी इसी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे अनिल राजभर वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी में कैबिनेट मंत्री हैं और शिवपुर विधानसभा से विधायक भी हैं, जैसा कि सबको पता है की उत्तर प्रदेश में इस समय और राजभर वर्सेस राजभर का सीट शिवपुर विधानसभा माना जाएगा लेकिन क्या आपको पता है कि 2017 में शिवपुर विधानसभा के क्या नतीजे आए थे आइए जानते हैं 2017 के  शिवपुर विधानसभा के नतीजे।

2017 सुभासपा का भाजपा के साथ गठबंधन था. भाजपा के अनिल राजभर को 1 लाख 10 हजार वोट. सपा के गुड्डू यादव दूसरे नंबर पर रहे, 56 हजार वोट मिले. बसपा के वीरेंद्र सिंह तीन नंबर पर, 46 हजार वोट मिले. वहीं, निषाद पार्टी के प्रत्याशी को 3 हजार वोट मिले थे.

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir