Friday, August 29, 2025

लालगंज कोतवाली क्षेत्र में बिक रही है अवैध जहरीली शराब

लालगंज कोतवाली क्षेत्र में बिक रही है अवैध जहरीली शराब

 

लालगंज रायबरेली, 2022मे उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव चल रही है। ऐसे मे कोविड-19 तीसरी लहर भी अपने पैर पसार रही है। वही आचार संहिता लगने के बाद शराब माफियाओं पर पुलिस ने जनपद में काफी शिकंजा कसा।इसके बावजूद भी एक ऐसा मामला रायबरेली जनपद के महाराजगंज में आया जहां पर सरकारी ठेकों पर बिक रही अवैध रूप से चेहरे की शराब को पी कर 10 लोगों को मौतें हो चुकी है। वहीं प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए महाराजगंज कोतवाली इंचार्ज नारायण कुशवाहा वा थुलवासा चौकी इंचार्ज राजकुमार एवं अन्य अधिकारियों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। ऐसे में जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार शराब माफियाओं पर शिकंजा क्यों नहीं कस रहे हैं। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के narpatganj चौकी के अंतर्गत दर्जनों गांवो में खुले आम बिक रहा है। मौत का सामान। लेकिन कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह व नरपतगंज चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह यादव के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। narpatganj चौकी के दर्जनों गांव में अवैध जहरीली शराब, गांजा, अफीम, ड्रग्स, आदि नशीले पदार्थों बिक्री खुले आम चल रहा है वही माने क्षेत्र मैं तैनात कांस्टेबल की मिलीभगत से यह कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इस नशे के कारोबार में युवा पीढ़ी ज्यादा बर्बाद हो रही है। अब यह देखना है खबर छपने के बाद जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक किस हद तक कार्रवाई करते हैं या फिर मामले को यूं ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir