*थाना राबर्टसगंज पुलिस द्वारा अलग-अलग पेट्रोल पम्पों पर तेल भरवाकर बिना पैसे दिये भाग जाने वाले गिरोह के साथ 04 सदस्यों को अवैध शस्त्र के साथ किया गया गिरफ्तार-*
सोनभद्र
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज , उ०नि० संजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी कस्बा राबर्ट्सगंज व उ0नि0 बृजेश कुमार दूबे प्रभारी चौकी कांशीराम आवास मय हमराहियान बढ़ौली चौराहा पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि विभिन्न पेट्रोल पम्पों से तेल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग जाने वाले गिरोह के 04 सदस्य हिन्दुआरी ओवर ब्रिज के नीचे हिनौता जाने वाले मार्ग पर डीजल लेकर कहीं अन्यत्र बेचने के फिराक में है । इस सूचना पर उपरोक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंच देखा गया तो हिन्दुआरी ओवर ब्रिज के नीचे किनारे सर्विस लेन की तरफ खड़ी एक बुलेरो की तरफ इशारा करके मुखबिर खास हट बढ़ गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त गाडी की घेरा बन्दी कर आड़ लेकर धीरे धीरे आगे बढ़ रहे थे कि पुलिस की आहट को महसूस कर गाड़ी में बैठे व्यक्तियों ने हिनौता गांव की तरफ भागने लगे । पीछा किया गया तो एक व्यक्ति ने पुलिस बल पर लक्ष्य साधकर जान से मारने की नियत से फायर किया, पुलिस टीम द्वारा एक बारगी घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर फायर करने वाले व्यक्ति सहित कुल 04 नफर अभियुक्तों क्रमशः 1. अंकित चौबे पुत्र शशांक शेखर चौबे नि0 चौबेपुर थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर 2. आकर्षित पाण्डेय उर्फ गोलू पुत्र बाबूलाल पाण्डेय निवासी परासी पाण्डेय थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र 3. सुनिल पाण्डेय पुत्र रमाशंकर देव पाण्डेय नि0 परासी पाण्डेय थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र 4. अनिल कुमार पुत्र हिरालाल निवासी परासी पाण्डेय थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र को समय करीब 18.15 बजे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरों वाहन संख्या UP7O DN8063 , एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस,दो अदद नाजायज चाकू , चार अदद एंड्रायड मोबाइल फोन व एक जरिकेन में चोरी का 20 लीटर डीजल बरामद किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।