रेल हादसे में अलग-अलग स्थानों पर दो मौत ।परिजनों में मचा कोहराम।
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल)
स्थानीय थाना क्षेत्र के करमा गांव के समीप चाडी जाने वाले रास्ते के पास बीती रात लगभग 8:00 बजे चुनार चोपन रेलवे ट्रे क पर अभिनव उर्फ मंगल उम्र 18वर्ष पुत्र विजय निवासी कर्मा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था एक बहन भी है मृतक की माता प्रभा ने बताया वह गोवा कुछ काम करता था 1 माह पहले घर आया था शाम को घर से कब निकला पतानहीं चल पाया और किन परिस्थितियों में वहां पहुंचा इसका पता नहीं चल पाया था।मृतक के माता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।परिजनों में कोहराम मचा है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। वहीं दूसरी घटना भैरोपुर सड़क के नजदीक विजय कुमार 30 वर्ष पुत्र राम सजीवन निवासी करकी माइनर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए मर्चरी भेज दिया। इस संबंध में उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया है आगे की कार्यवा की जा रही है।
Up18news se chandramohan Shukla ki report