*आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद सोनभद्र पुलिस द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने, लोगों में सुरक्षा की भावना एवं जागरुकता के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी-*
सोनभद्र
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के आदेश के क्रम में विधानसभा चुनाव – 2022 को शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने तथा आमजनमानस में सुरक्षा की भावना के दृष्टिगत जनपद सोनभद्र पुलिस के समस्त थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हुए प्रमुख चौराहों, मार्केट, सार्वजनिक स्थानों तथा जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों पर नाकाबंदी करके सघन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गयी । इस दौरान आमजनमानस को आगामी विधानसभा चुनाव में निर्भीक होकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरुक भी किया गया । इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति अभियान, यातायात नियमों का पालन करने तथा अन्य सरकारी योजनाओं तथा जारी गाईडलाइन के सम्बंध में अवगत कराते हुए लोगों को जागरुक किया गया ।
Up18news se chandramohan Shukla ki report