Friday, August 29, 2025

उत्तर प्रदेश में 16 डिप्टी जेलर और पांच जेलर को मिली नई तैनाती

वाराणसी से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में 16 डिप्टी जेलर और पांच जेलर को मिली नई तैनाती

*रतन प्रिया को मिली जिला कारागार वाराणसी की जिम्मेदारी*

शासन ने नए 16 डिप्टी जेलर और प्रमोशन पाए पांच जेलर को तैनाती दे दी है। जेलर अमरजीत सिंह को जिला कारागार उन्नाव, सुरेश बहादुर सिंह को जिला कारागार लखनऊ, कमलेश किशोर मिश्रा को जिला कारागार ललितपुर, राम नरेश को जिला कारागार आजमगढ़ और जीवन सिंह को जिला कारागार बरेली में तैनाती दी गई है।

इसी तरह डिप्टी जेलरों में गौरव कुमार को सोनभद्र, ऋषि राज राय को लखनऊ, अजित कुमार सिंह को सुल्तानपुर, कार्तिकेय गुप्ता को देवबंद, रतन प्रिया को वाराणसी, निखिल श्रीवास्तव को अलीगढ़, सौमित्रदेव त्रिपाठी को केन्द्रीय कारागार बरेली, अंकित कुमार को जिला कारागार आजमगढ़, मैत्रीय शर्मा को उन्नाव, सुमरा अंसारी को सीतापुर, पूजा मिश्रा को मेरठ, स्मिता भाटिया को केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़, विशाल मद्वेशिया को केन्द्रीय कारागार आगरा, शिखर को केन्द्रीय कारागार नैनी, प्रवीण सिंह को मुरादाबाद और तेजपाल को जिला कारागार एटा का डिप्टी जेलर बनाया गया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir