Friday, August 29, 2025

सिह इंटर कलेजमें स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजनसोनभद्र

सिह इंटर कलेजमें स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजनसोनभद्र (विनोद मिश्र)
स्थानीय थाना क्षेत्र के मोती सिंह इंटर कॉलेज धौरहरा करमा में रविवार को किजारा संस्था के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे प्रयागराज से आये चिकित्सक आयुर्वेदाचार्य जे के सिंह, डॉ0 रविंद्र कुमार गुप्ता, ,डॉ0 राजकुमार शुक्ला,ने आयुर्वेद पद्धति पर आधारित दवाइयों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के होने वाले रोगो के इलाज़ एव् बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक उपायों पर प्रकाश डाला । उन्होंने आयुर्वेद की दवा को बहुत प्राचीन बतायाऔर कहा कि पुराने से पुराने रोगों में आयुर्वेद की दवाइयों की उपयोगिता है। शिविर में दर्जनभर मरीजों को उनकी बीमारियों का उपचार के तरीके बताएं। उक्त अवसर पर सर्वेश मिश्र, दिलीप कुमार मौर्य, अंशिका, रमेश कुमार,, कमलेश, इनाराजी, आदिलोग उपस्थित थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir