उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी घोरावल ने घोरावल मध्य प्रदेश सीमा पर निगरानी रखने हेतु बनाई रणनीति
घोरावल- राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल उपजिलाधिकारी रमेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार ने मय पुलिस बल रविवार शाम को घोरावल और मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की सीमा पर आवागमन की निगरानी कर निरीक्षण किया।साथ ही घोरावल विधानसभा में चुनाव के समय सीमा पर निगरानी रखने हेतु रणनीति पर चर्चा की गई।
बताते चलें कि चुनाव के दौरान राज्यों की सीमा पर चौकसी बढ़ जाया करती है।आवागमन को सीमा पर ही रोकने अथवा सघन तलाशी का कार्य चुनाव के दौरान होता है।निरीक्षण किया गया कि चुनाव के दौरान कौन से स्थान पर बैरियर लगाया जाय।आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन द्वारा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में चेकिंग व काम्बींग कर जनता को जागरूक किया जा रहा है।मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने व निर्भीक होकर बुथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव घोरावल में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर जनता को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla