Friday, August 29, 2025

भदोही: विधायक विजय मिश्रा के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी और ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज

भदोही: विधायक विजय मिश्रा के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी और ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज
भदोही: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के भतीजे और ब्लाक प्रमुख ज्ञानपुर मनीष मिश्रा व विधायक के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी के खिलाफ मुंबई के कल्याण में बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है| वहीं, सोमवार को कल्याण पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास पर पहुंची लेकिन दोनों मौका पाकर फरार हो गए।
गौरतलब है कि मुंबई कल्याण निवासी एक युवती ने आरोप लगाया है कि ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा और कृष्ण मोहन तिवारी ने उन्हें काम का झांसा देकर उनके साथ बलात्कार किया| लड़की की दी तहरीर के अनुसार मनीष मिश्रा और किस मोहन तिवारी ने उसे ज्यादा वेतन का लालच देकर एक होटल में बुलाया और नशीली मिठाई खिलाकर बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उस युवती ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने बलात्कार की पूरी घटना को मोबाइल में कैद कर लिया है और मुंह खोलने पर उसे वायरल करने की भी धमकी दी है|

बता दे कि विधायक विजय मिश्रा के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने ही विधायक, उनके लड़के विष्णु मिश्रा और एमएलसी रामलली मिश्रा पर जान से मारने कि धमकी देने और अपनी संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है जिसके आरोप में ही विजय मिश्रा आगरा जेल में बंद है| उनका बेटा फरार है और एमएलसी रामलली मिश्रा जमानत पर जेल से बाहर है|

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir