एलएलबी पंचम एलएलबी षष्टम सेमेस्टर की प्रायोगिक,मौखिक परीक्षा 26 को
सोनभद्र – सोनभद्र के संत किनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैमूर पीठ लोढि रॉबर्ट्सगंज के प्राचार्य डॉक्टर गोपाल सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एलएलबी पंचम सेमेस्टर एवं एलएलबी षष्टम सेमेस्टर की प्रायोगिक, मौखिक परीक्षा आगामी 26 सितंबर 2021 दिन रविवार को प्रातः 9:00 बजे से संत किनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोढि रॉबर्ट्सगंज कॉलेज परिसर में संपन्न होगी उन्होंने पत्र के माध्यम से परीक्षार्थीयो को प्रवेश पत्र के साथ मास्क, सेनीटाइजर के साथ उपस्थित होने की बात कही है !