*बाबू सिंह कुशवाहा ने चुनावी सभा को किया सम्बोधित
-कहा
भाजपा,सपा ने किसानों और युवाओं को किया गुमराह*
सोनभद्र।
आज दिनांक 04 मार्च 2022 को भागीदारी परिवर्तन मोर्चा एवं जन अधिकार पार्टी विधानसभा रावर्ट्सगंज की प्रत्यासी किरन देवी कुशवाहा के समर्थन में विधानसभा राबर्ट्सगंज के चतरा स्थित राजकीय बालिका हाईस्कूल के मैदान में विशाल चुनावी जन सभा को सम्बोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक के अधिकारों का हनन किया जा रहा है । सरकार की नई शिक्षा नीति समाज के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का षड्यंत्र है , सपा और भाजपा के शासनकाल में कानून व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है समाज के सभी वर्गों को न्याय मिले , इसलिए भागीदारी परिवर्तन मोर्चा का गठन किया गया है । आगे बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि भाजपा और सपा सरकार में किसानों और युवाओं को गुमराह किया गया किसानों के आंदोलन के आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झुकना पड़ा परिवर्तन मोर्चा की सरकार बनने पर सरकारी और निजी क्षेत्रों में संख्या के आधार पर हिस्सेदारी मिलेगी , सरकारी और कान्वेंट स्कूलों में एक पाठ्यक्रम चलेगा , किसानों को 300 यूनिट बिजली फ्री , गरीबो , किसानों , मजदूरों के लिए दस लाख तक का इलाज फ्री में किया जाएगा ।
सरकार बनने पर सोनभद्र में स्थापित कम्पनियो में सोनभद्र के युवा बेरोजगारों को वरीयता के आधार पर नौकरी दी जाएगी । इससे पहले AIMIM के प्रदेश महासचिव नोमान नहवी ने कहा कि भाजपा ने दो करोड़ नौकरी देने का वादा पिछले चुनाव में किया था लेकिन हकीकत सभी के सामने हैं भाजपा हिन्दू मुसलमान के नाम पर एक बार पुनः सत्ता में पहुँचना चाहती है ।
जनता क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश चौहान ने कहा कि प्रदेश की जनता भागीदारी परिवर्तन मोर्चा को विकल्प के रूप में देख रही है , आने वाली सरकार की नकेल हरहाल में बाबू सिंह कुशवाहा के हाथ मे होगी ।
अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी सुमन्त सिंह मौर्य एवं संचालन मीरजापुर मण्डल अध्यक्ष डॉ0 भागीरथी सिंह मौर्य ने किया ।
चुनावी जनसभा को जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्य , महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष समृद्धि कुशवाहा , जिलापंचायत सदस्य उषा भारती ,रविरंजन शाक्य , संजय मौर्य , अनिता मौर्य , बबलू खान प्रधान , रमेश यादव , तेजबली चन्द्रवँशी , रामराज विन्द , जय सिंह , संजय भारतीय , कुसुम , अनिता सहित हजारो लोग मौजूद रहे ।
Up18news se chandramohan Shukla ki report