*1090 चौराहे पर बना लखनऊ का पहला लखनऊ नाम का सार्वजानिक ‘सेल्फी प्वाइंट’ , महापौर ने किया उद्घाटन*
आज दिनाँक 23/03/2021 को महापौर संयुक्ता भाटिया जी द्वारा 1090 चौराहे पर लगाये गए सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ कर लखनऊ की सम्मानित जनता को समर्पित किया।इस दौरान लोगो ने वहाँ पर महापौर संग सेल्फी ली।
इस दौरान महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों को लखनऊ से जोड़ने का उपक्रम यह सेल्फी प्वाइंट बनेगा, लखनऊ के विकास और ब्रांडिंग के लिए हम प्रयास कर रहे है।यह सेल्फी पॉइंट पर्यटकों के किये आकर्षण का केंद्र होगा, इसमे सहयोग प्रदान करने के लिए मैं एक्सिस बैंक को धन्यवाद देती हूं।
TTM news से राहुल कुमार यादव की रिपोर्ट