जअपा ने लखीमपुर खीरी में किसानों की हुई हत्या के विरोध में जुलुश निकाल प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र. लखीमपुर खीरी में किसानों की हुई निर्मम हत्या के विरोध में आज 04 अक्टूबर को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे थे जैसे ही कार्यकर्ताओ का जत्था कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुँचा भारी संख्या में मौजूद पुलिस प्रसाशन ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया । कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन करने के उपरांत महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा ।
इस दौरान जन अधिकार पार्टी के मण्डल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य एवं जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य ने कहा कि लखीमपुर खीरी के घटना की जितनी निंदा की जाए कम होगी देश का पेट भरने वाले किसानों की इस तरह से निर्मम हत्या देश के लिए कलंक है । धरना प्रदर्शन , बिरोध करना लोकतांत्रिक अधिकार है भाजपा सरकार पुलिस की लाठी व गोली से किसानों की आवाज दबाना चाहती है जो सम्भव नही है। किसानों की हर लङाई में जन अधिकार पार्टी सामिल रहेगी । भाजपा सरकार किसानों की जायज मांगे भी मानने को तैयार नही है बर्तमान सरकार पूरी तरह से किसान मजदूर नौजवान बिरोधी सरकार है यह सरकार आजादी के बाद सबसे बङी तानासाही सरकार है जो शिर्फ़ पुंजिपतियो के लिए काम कर रही है ।
आगे मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को परिवार का भरण पोषण करने के लिए कम से कम एक करोङ सहयोग राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए साथ ही केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त किया जाए व अजय मिश्रा एवं उसके बेटे के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग जन अधिकार पार्टी करती।
इस मौके पर जिला प्रभारी सभापति सिंह मौर्य , जिला महासचिव रविरंजन शाक्य , अनुरुद्ध सिंह , रामअशीष सिंह , श्री कृष्ण सिंह , सुरेंद्र , बिहारी , सुभाष , रामकेश्वर सहित अनेको लोग मौजूद रहे ।
Up18news se chandramohan Shukla ki report