- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित मधुपुर बाजार के बाईपास पर स्थित पोखरे के पास बने नए मकान में शनिवार के सायं एक 32 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के कान खड़े हो गए। घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए कार्यवाहक चौकी प्रभारी विजय शंकर राय अपने दल बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर जा पहुंचे। तब तक नगर क्षेत्राधिकारी राजकुमार त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान विवाहिता के गले पर रस्सी का निशान पाया गया। मौत के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाया। लिहाजा पुलिस ने मृतिका को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पीएम रिपोर्ट से पूर्व पुलिस कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। विवाहिता के पति राकेश पटेल को पूछताछ हेतु पुलिस रावर्ट्सगंज कोतवाली ले गई है।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari.