IIT BHU में शोध छात्र ने फांसी लगाकर किया सुसाइड,साथियों ने दरवाजा तोड़ा तब पुलिस पहुंची अंदर
मृतक कुलदीप सिंह पुत्र कंवल सिंह मुजफ्फरनगर का रहने वाला था ,आई आई टी का शोध छात्र था ,कुछ माह पूर्व हुयी थी मृतक की शादी ,एक माह बाद ही बन्द होने वाली थी फेलोशिप ,आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं है एवम् न ही कमरे से कोई सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है ,मौके पर पहुंचे सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर प्रवीण सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना देते हुये लंका पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट