Friday, August 29, 2025

मान्यवर कांशीराम का मनाया गया जन्म दिन।

मान्यवर कांशीराम का मनाया गया जन्म दिन।

 

 

चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर,बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशी राम साहब के जन्मदिन के अवसर पर पीडीडीयू नगर स्थित आलूमील नई बस्ती (मुसहर बस्ती) में केक काटकर एवं बच्चों में मिठाई, फल बाट कर जन्मदिन मनाया गया।

लोगों को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रभारी चंदेश्वर जायसवाल ने कहा कि मान्यवर कांशी राम साहब ने दलित शोषित पिछड़ों को जगाने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया था। कांशी राम साहब ने गुलामों को गुलामी का एहसास दिलाया तथा राजनीतिक रूप से सुदृढ़ किया एवंम समाज में छुआछूत के भेदभाव को समाप्त करने का भी कार्य किया है ऐसे महापुरुष सदियों में पैदा होते हैं वही छात्र नेता अविनाश लखन ने कहा कि मान्यवर साहब ने समाज के अंदर जो राजनीतिक अलख जगाया तथा हमे अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ना सिखाया उसके वजह से आज सभी पार्टियां दलित व पिछड़े समाज को तवज्जो देने का कार्य करती हैं ।

इस मौके पर गुडलक भारती, सचिन जायसवाल, रोशन शर्मा, विष्णु जयसवाल ,रानित राज भारती,धेरेन्द्र चौधरी टाइगर मौजूद रहे।

 

चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir