वाराणसी में अब गंगा द्वार से वीआइपी का विश्वनाथ मंदिर में होगा प्रवेश, मैदागिन-बांसफाटक रोड पर नहीं होगा जाम:- काशी विश्वनाथ धाम में वीआइपी के लिए प्रवेश की व्यवस्था गंगा द्वार से की जाएगी। अस्सी-खिड़किया समेत विभिन्न घाटों से उन्हें नाव-बजड़ों से यहां तक लाया जाएगा। श्रीकाशी काशी विश्वनाथ धाम में बढ़ी भीड़ के कारण मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए पुलिस ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है। बुधवार को विभिन्न वर्गों से जुड़े प्रबुद्धजनों के साथ बैठक में जाम को लेकर उठे सवाल पर पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने व्यापारियों को यह भरोसा दिया।उन्होंने कहा कि बदलते बनारस के साथ अपराध के तौर तरीकों में भी बदलाव आने लगा है। साइबर क्राइम हो या जमीन पर अवैध कब्जा, साड़ी हो या दवा का काला कारोबार। इन सभी व्यापार में फर्जीवाड़ा किए जाने की शिकायतें आ रही है। यह काम हाईटेक तकनीक के जरिए जालसाज अपराध को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में अपराध और भ्रष्टाचार पर रोक के लिए प्रबुद्धजनों को आगे आना होगा।नगर के प्रमुख उद्यमी अशोक गुप्ता ने कुछ मार्गों पर वन वे ट्रैफिक का कड़ाई से अनुपालन करने का अनुरोध किया। वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कुछ सुझाव भी बताए। व्यापारी नेता श्रीनारायण खेमका ने ई-रिक्शा और पैदल रिक्शा के रूट अलग-अलग निर्धारित करने का आग्रह किया। पूर्वांचल रियल स्टेट एसोसिएशन के संरक्षक ऋषभ जैन, वाहन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष यूआर सिंह, व्यापार मंडल के महामंत्री अशोक जायसवाल, उद्यमी राजीव गुप्ता, बदरुद्दीन अहमद, चार्टर्ड एकाउंटेंट सुदेशना बसु, अनुज डीडवानिया आदि थे।