गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग , कई किसानो का गेहू जल कर हुआ ख़ाक ।
(मधुपुर सोनभद्र से अजय कुमार की रिपोर्ट)
सोनभद्र जिले के करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा जड़ेरुआ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेतों में पककर तैयार किसान की गेहूं की खड़ी फसल में भयंकर आग लग गई … आग इतनी भयंकर थी की जड़ेरुआ निवासी शिवनाथ मौर्य , गनेश मौर्य , रामचन्द्र मौर्य पुत्र स्व०मोती लाल मौर्य तीनों भाई का लगभग2 बीघा खड़ी गेहूं की फसल देखते ही देखते जलकर राख हो गई … आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के पसीने छूट गए और खेतों में भगदड़ मच गई ..
दोपहर के वक़्त अचानक आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि फसल में आग लगने से किसानो का भारी नुकसान हुआ है .
गेहू में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका ।