Friday, August 29, 2025

बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने बुधवार को विज्ञान संस्थान के जैवप्रौद्योगिकी स्कूल की नई इमारत का उद्घाटन किया

बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने बुधवार को विज्ञान संस्थान के जैवप्रौद्योगिकी स्कूल की नई इमारत का उद्घाटन किया। इस इमारत में अनुसंधान व प्रौद्योगिकी के विकास के लिए आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
प्रो. भटनागर ने शोधकर्ताओं व शिक्षकों का आह्वान किया कि वे अपने शोध को प्रयोगशाला तक ही सीमित न रखें बल्कि उनके आधार पर प्रौद्योगिकी का भी विकास करें। विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. अनिल त्रिपाठी ने कहा कि जैवप्रौद्योगिकी स्कूल का विकास एवं इसमें अत्याधुनिक शोध सुविधाओं की उपलब्धता बीएचयू में नए युग की शुरुआत है। स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के समन्वयक प्रो. सुख महेन्द्र सिंह ने बताया नई इमारत में सभी सुविधाओं से लैस एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की दो प्रयोगशालाएं हैं, जिनकी क्षमता 60 विद्यार्थियों की है। नई इमारत में 6 शोध प्रयोगशालाएं भी हैं जिनमें अत्याधुनिक सुविधाएं व उपकरण उपलब्ध हैं। जैव प्रौद्योगिकी स्कूल की प्रयोगशालाओं में अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए इन्सटिट्यूशन ऑफ एमिनेंस योजना के तहत अनुदान दिया गया है। उद्घाटन समारोह में रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला, प्रो. मल्लिकार्जुन जोशी भी रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir