आरपीएफ की सराहनीय पहल चेकिंग के दौरान बरामद किया चांदी के आभुसण।
चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू जं वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री आशीष मिश्रा के निर्देशन में डीडीयू जं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चैकिंग एक संदिग्ध व्यक्ति को चेक किया गया तो उसके पास से चांदी के सामान बरामद हुआ, उसे पोस्ट पर लाकर करवाई किया गया।