*चंदौली/दिनांक 30 मार्च, 2022 (सू0वि0)*- पीडीडीयू नगर से ब्यास नगर स्टेशन को जोड़ने वाली रेलवे फ्लाई ओवर प्रोजेक्ट में उत्पन्न तकनीकी कारणों का ग्राम पंचायत जफरपुर
के ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह सहित रेलवे के अधिकारीगण भ्रमण कर जायजा लिया। ग्रामीण लोगों का कहना है कि ईस्टर्न डेडिकेटेड फेड कारीडोर गाँव के बीच से न गुजरकर गांव के बाहर से निकाला जा ताकि गाँव के लोगों को कोई नुकसान न हो। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय जफरपुर का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने विद्यालय के टूटे हुए चहारदीवारी को तत्काल ठीक कराने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिये। विद्यालय परिसर में पशुओं को बाधने पर गहरी नाराजगी जताते हुए तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य से आंगनवाड़ी एवं कंपोजिट विद्यालय के पठन-पाठन संचालन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। प्रधानाचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल में समय से उपस्थित होकर पठन-पाठन का कार्य सुनिश्चित किया जाए। स्कूल के पास ग्रामसभा की पोखरे की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए पोखरा का सुंदरीकरण का कार्य बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए ग्राम प्रधान को दिये।
निरीक्षण के दौरान विधायक पीडीडीयू श्री रमेश जायसवाल, उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राणा सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।