लखनऊ
योगी सरकार 100 दिन का एजेंडा तय करने के बाद अब छमाही व वार्षिक कामकाज की रूपरेखा करने जा रही तैयार
कृषि सेक्टर की कार्य योजना पर विमर्श आज
कृषि सेक्टर के 11 विभाग पेश करेंगे छमाही व वार्षिक रोड मैप
सीएम समेत सभी मंत्री व अफसर होंगे शामिल
सीएम के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री, सभी मंत्री व विभागों के मुखिया, प्रमुख सचिव या सचिव होंगे शामिल
एनेक्सी के मंत्री परिषद कक्ष में शाम 5:00 बजे होगा प्रस्तुतीकरण
विभागावार प्रस्तुति शाम 7:00 बजे तक चलेगी
इसके बाद शाम 7:00 से 8:00 बजे तक प्रस्तुतीकरण पर होगी चर्चा।