Friday, August 29, 2025

दूग्धेश्वर महादेव मंदिर में मूर्ति की हुई स्थापना व विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

दूग्धेश्वर महादेव मंदिर में मूर्ति की हुई स्थापना व विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

सोनभद्र

दूधेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के मुख्य चौराहा के शीतला मंदिर रोड पर स्थित भगवान दूग्धेश्वर महादेव के नवनिर्मित मंदिर में बृहस्पतिवार को भगवान भोलेनाथ माता पार्वती व नंदी के मूर्ति की स्थापना हुई और वही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें कि सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
समिति के सचिव गोविंद केसरी के अनुसार-“इस मंदिर का निर्माण लगभग 100 वर्ष पूर्व उनके पूर्वजों द्वारा कराया गया था, मंदिर काफी जर्जर हो चुका था, जिसके कारण समिति द्वारा स्थानीय जनों के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया और उस इस मंदिर में शिव परिवार की नई मूर्ति की स्थापना कराई गई।”
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बीजेपी के जिला महामंत्री, कृष्ण मुरारी गुप्ता,दीपक केसरी, रामजी मोदनवाल, गोविंद केसरी, मंगल केसरी, किशोरी केसरी,सचिन कुमार गुप्ता, पवन केसरी, चंदन केसरी, प्रियांशु केसरी, हरिहर केसरी, संगम केसरी, उमेश केसरी, हर्ष केसरी, मनोज सोनकर, प्रकाश केसरी एवं सरोज केसरी, संगीता गुप्ता, शालू केसरी, मंजू गिरी, चंद्रकला, कलावती, गुड़िया, सावित्री देवी, सीता देवी सहित आदि शिव भक्त प्रतिष्ठा एवं भंडारे में उपस्थित रहे और शिव भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir