यात्रियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल,दो की हालत गंभीर
सोनभद्र (विनोद मिश्रा)
म्योरपुरथाना क्षेत्र के बभनडीहा गांव के समीप शुक्रवार को बीजपुर से रेनुकूट की तरफ जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए।घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।गंभीर रूप से घायल दयाराम पुत्र मोतीलाल (25) निवासी करकोरी को ट्रामा सेंटर वाराणसी हेतु रिफर कर दिया गया।अन्य घायलों में गुड्डी देवी (45)’रामसजीवन (40)’ संदीप कुमार गुप्ता (16)’निवासी बड़ाईडॉढ़ ,पंचम राम (82) निवासी नेमना,रामनन्दन (27)मनोज (35), लाल मोहम्मद (30), मनीष यादव (16)सलीमा (10), अंकित (6,) सनिया (12) ,गुलाबी देवी (40), अमृतलाल (42),अनिल कुमार (18), दिनेश (18) सहित घायलों का इलाज म्योरपुर सीएचसी में किया गया।।ज्यादातर घायल नेमना गांव के बताए जा रहे है।सभी घायलों का इलाज म्योरपुर सीएचसी में हो जाने के बाद ज्यादातर घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दयाराम यादव को ट्रामा सेंटर वाराणसी हेतु रिफर कर दिया गया।घटना की सूचना पाते ही पुलिसकर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुके एसआई ओपी सिंह ने घटना के संदर्भ में जानकारी लिया।घटना के बाद यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल था।
Up18news se chandramohan Shukla ki report