श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा’ के तीसरे दिन कथाव्यास जी द्वारा ‘भक्त चरित्र’ एवं यमलोक (नर्कों) का वर्णन किया
वाराणसी के बिरदोपूर स्थित कैलाश मठ में ‘दिशा सोसाइटी’ द्वारा करवाई जा रही संगीतमयी ‘श्रीमद्भागवत कथा’ के तीसरे दिन कथावाचक बालव्यास भागवताचार्य आकाश जी शर्मा ने भक्त चरित्र एवं यमलोक के विभिन्न प्रकार के नर्कों
का विस्तार से वर्णन किया , एवं श्रीमद् भागवत कथा के बारे में बताया कि भागवत कथा का श्रवण करने से भीतर की सभी बुराईयों का क्षय हो जाता है। हमें भागवत कथा सुनने के साथ साथ उसकी शिक्षाओं पर भी अमल करना चाहिए।संगीतमयी ‘श्रीमद्भागवत कथा’ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही एवं श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते दिखे के कथा के दौरान विभिन्न झांकीया दिखाई गई , ‘गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो’ की धुन पर पर श्रद्घालु भाव विभोर हो उठे।
श्रोताओं में मुख्य रूप से कथा के संयोजक मनोज मिश्रा ,दिशा सोसाईटी के अजीत पांडे , वीरेंद्र दुबे ,मनोज राय , श्रुति मिश्रा , लीला दुबे, मोनिका मिश्रा आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे