*प्रेस नोट*
सेवा में,
समस्त दैनिक संपादक
प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
वाराणसी।
प्रबन्धन की वादाखिलाफी एवं हठवादी रवैये के कारण संगठन का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन 13 वें दिन भी शक्तिभवन पर रहा जारी, सदस्यों का आक्रोश चरम पर।
*संगठन आगामी त्योहारों के दृष्टिगत उपभोक्ता हित मे निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने में करेगा विशेष सहयोग।*
*अन्य ध्यानाकर्षण कार्यक्रम रहेंगे यथावत् जारी रहेंगे*
13.10.2021, वाराणसी। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का क्रमिक अनशन शक्ति भवन मुख्यालय लखनऊ पर जारी रहा। अनशन के समर्थन में वाराणसी शाखा ने मुख्य अभियन्ता वाराणसी के कार्यालय के समक्ष विरोध सभा किया। जिसमे सभा की अध्यक्षता करते हुए संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ई. गौतम शर्मा ने बताया कि प्रबन्धन की वादाखिलाफी एवं हठवादी रवैये के कारण सदस्यों में आक्रोश चरम पर पहुच गया है। प्रबंधन बार बार वार्ता के नाम पर सिर्फ भ्रमित कर रहा है । फिर भी संगठन के सदस्य अवर अभियंता / प्रोन्नत अभियंता आगामी त्योहारों के दृष्टिगत प्रदेश की जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिनांक 14 और 15 अक्टूबर 2021 को निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने में विशेष सहयोग प्रदान करेंगे एवं सतर्कता के साथ कार्य करेंगे बाकी अन्य आंदोलन कार्यक्रम यथावत् जारी रहेंगे। *
संगठन के केन्द्रीय पदाधिकारी ई० अवधेश मिश्रा जी ने सरकार/ प्रबंधन से अपील किया कि संगठन की न्यायोचित मांगों/ समस्याओं का समाधान करते हुए संगठन को न्याय प्रदान कर इस गतिरोध को समाप्त कराया जाय।
सभा में इं अवधेश मिश्रा, इं राजेश यादव, इं नीरज बिंद, इं सर्वेश शुक्ला, इं मुरलीधर, इं दीपक अग्रवाल, इं सर्वेश कुमार विश्वकर्मा, इं लालब्रत, इं शिवेंद्र यादव ,कुंदन सिंह, दीपू प्रजापति अमित ,सतेंद्र, वीरेंद्र, भरत बिंद,शैलेन्द्र,फायादीन ,महेंद्र, विशाल,प्रमोद,विमल,अरविंद,दीपक,मदन आदि सभी अवर अभियन्ता/प्रोन्नत अभियन्ता सदस्य उपस्थित रहे l
सभा की अध्यक्षता इं गौतम शर्मा व संचालन इं गुलाब चंद्र प्रजापति ने किया।
ई. सर्वेश कुमार विश्कर्मा
जनपद प्रचार सचिव वाराणसी
राज्य विद्युत् परिषद् जूनियर इंजीनियर संगठन उ०प्र० l
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट