प्रतापगढ़
शराब माफिया गुड्डू सिंह पर बड़ी कार्यवाई, 7 करोड़ कीमत की चल अचल संपत्तियों की जब्तीकरण की कार्यवाही शुरू हुई
पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने 13 तारीख को दिया कार्यवाई का आदेश,
बलीपुर, कुंडा व लखनऊ के साउथ सिटी में बने आलीशान मकान, फार्च्यूनर गाड़ी समेत अलग अलग जगहों पर स्थित जमीनों की जब्तीकरण की हो रही है कार्यवाई।
आइपीसी की धारा हत्या, गैंगेस्टर व आबकारी एक्ट के मामलों में की जा रही कार्यवाई। अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र, एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी समेत कई थानों की पुलिस राजस्व टीम कार्यवाई में शामिल।
हथिगवां इलाके का गुड्डू सिंह शराब फैक्ट्री मामले में है जेल में निरुद्ध।